Supply of Blood in Kidney( kidney me blood supply kaise hota hai)
(किडनी में ब्लड सप्लाई कैसे होता है )
Supply of Blood in Kidney( kidney me blood supply kaise hota hai) (किडनी में ब्लड सप्लाई कैसे होता है )
किडनी में या पूरे शरीर में रूधिर का प्रवाह कैसे होता है कौन करता है अपशिष्ट पदार्थों का निर्माण कैसे होता है इन सब सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा
जो भी हमने लिखा है उसे फीगर( जित्र) के माध्यम समझाने की कोशिश की गयी है अत: आप पढ़ने के साथ - साथ चित्र को भी देखते चले तो बात अच्छी तरह से समझ में आयेगी।
चलिए समझ लेते है रूधिर की आपूर्ति कैसे होती है
वृक्क धमनी ( Renal Artery ) रूधिर को वृक्कों के भीतर ले जाती है। प्रत्येक वृक्क में वृक्क धमनी प्रवेश करने के बाद अनेक पतली शाखाओं में बंट जाती है, जिसे वृक्क धमनिकाएं (Arterioles ) कहते है।
ये वृक्क धमनिकाएं प्रत्येक नेफ्रान के बोमन सम्पुट ( Bowman,s Capsule ) में प्रवेश करती है , जिसे अभिवाही धमनिका ( Afferent Artirioles ) कहते हैं।

केशिकाएं ग्लोमेरुलस के बाद पुन: संयोजित होकर अपवाही धमनिका ( Efferent Artirioles ) बनाती हैं ।
अपवाही धमनिका बोमन सम्पुट (Bowman,s Capsule) से निकलकर फिर बार- बार विभाजित होकर महीन केशिकाओं का जाल बनाती है, जो नेफ्रान के विभिन्न नलिका भागों को ढंक लेती है।
केशिकाएं पुन: संयोजित होकर वृक्क शिरिकाएं ( Renalvenules ) बनाती हैं , जो वृक्क शिरा वृक्क से रूधिर को एकत्र कर हृदय में पुन: वापस ले जाती है।
हमने आपको बताया किडनी में ब्लड सप्लाई कैसे होता है ।
how to blood supply in kidney
आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट कर के जरूर बताएं ।
धन्यवाद




0 Comments